अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली
CDS जनरल तिपिन रावत भारतीय सेना के आयाज अधिकारी थे। वे देश के पहले चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ थे। जिन्होनें कई अहम मौकों पर देश का सर गौरव से ऊंचा किया है। ०० दिसम्बर 2021 दिन बुधवार 2021 को एक हेलीकोप्टर दुर्घटना में 63 वर्ष की आयु में जनरल विपिन रावत का निधन हो गया। इससे पूर्व यह भारतीय बल सेवा आध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। बुधवार ०७ दिसम्बर 2021 की सुबह जनरल विपिन सत्तत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों को लेकर जा रहे थे। भारतीय वायु सेना का एम आई 17ती5 (MI-17V5) हेलीकोप्टर तमिलनाडु के कुन्तर में कैश हो गया। अथ हैलीकोप्टर कैश में तमिलनाडु के नीर गिरी जिले के कुन्तर में हुआ था। हेलीकोप्टर सुलर के आर्मी बेस से निकला था। जनरल रावत को लेकर यह हैलीकोप्टर वेलिंगन सैन्य टिकाने की ओर बह रहा था इसके बाद यह बताया गया कि हेलीकोप्टर हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल थे। और सेना के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। विपिन रातत और उनकी पत्नी मधुलिका के अलावा हेलीकोप्टर में बिरगेडियर एल एस लिब्द्धर, लेफ्टिनेन्ट कर्तल हरतिश्दर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे साथ ही सेवा बायक गुरू सेतक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, नाम्स नायक विवेक कुमार, लाम्स नायक बिसाई तेजा और हवलदार सतपाल भी हेलीकोप्टर में मौजूद थे।